*इकरा फाउंडेशन के प्रतियोगी परीक्षा के 55 हजार में टॉप 50 रैंक में पडरौना के 6 छात्राएं*

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

*इकरा फाउंडेशन के प्रतियोगी परीक्षा के 55 हजार में टॉप 50 रैंक में पडरौना के 6 छात्राएं*

 

पडरौना /कुशीनगर | एएमपी नेशनल टैलेंट सर्च -2023 में मदरसा कनीज सोगरा गर्ल्स इंटर कॉलेज पडरौना की मुस्कान खातून ने तीसरे स्थान पर टॉप किया है। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स समुदाय और देश के लिए शिक्षा सहायता, रोजगार सहायता और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षों से काम कर रहा है। जिसने हाल ही में अपना एएमपी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 2023 संपन्न किया। आईएस प्रतियोगी परीक्षा में देशभर से 55 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन अभ्यर्थियों में प्रथम 500 रैंक तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी। जिसमें 3 श्रेणियों यानी स्कूल, जूनियर और सीनियर/डिग्री कॉलेज में प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को जयपुर में सम्मानित भी किया गया है। तीनों श्रेणियों के प्रथम द्वितीय और तृतीय रैंक वाले बच्चों को क्रमशः 30 हजार, 20 हजार व 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया है। नगर में संचालित में मदरसा कनीज सोगरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की 6 छात्राओं ने टॉप 50 में रैंक हासिल किया है। इस प्रतियोगी परीक्षा में देश में तीसरे स्थान पर रही मुस्कान खातून व अन्य जन्नत नेशा, जोया परवीन, रौशनजहाँ, जायरा और सुफियान को विद्यालय के प्रबंधक सैयद मो0 सोहराब, प्रधानाचार्या रहमातुन नेशा व अध्यापक गण ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *