कुशीनगर: बस चालक की लापरवाही से महिला की मौत, बस में मची चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: बस चालक की लापरवाही से महिला की मौत, बस में मची चीख-पुकार

पडरौना। नेपाल के मल्लूडीह से नेपाल के मदरिया पहाड़ पर बुधवार की रात बस में सवार 50 लोग मेला घूमने जा रहे थे। बस मदनपुर जंगल पार कर रही थी कि चालक की लापरवाही से बस अचानक उछल गई। जंगल में लगे कंटीले तार की चपेट में आने से बस में किनारे बैठी महिला की मौत हो गई।

 

बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने चालक पर लापरवाही पूर्वक बस चलाने का आरोप लगाया है।

कसया थाना क्षेत्र के मल्लूहडीह गांव से करीब 50 महिला-पुरुष बस रिजर्व कर बुधवार की शाम को नेपाल के मदरिया पहाड़ पर लगने वाले मेले के लिए निकले। रात करीब 11 बजे बस मदनपुर जंगल से गुजर रही थी। रास्ता ऊबड़-खाबड़ होने के कारण बस उछलने लगी। मना करने के बाद भी चालक ने बस की गति धीमी नहीं की। बस में किनारे बैठी मल्लूहडीह निवासी किताबुद्दीन की पत्नी 34 वर्षीय रोजीदन के सिर में जंगल में लगे कंटीले तार से चोट लगने से मौत हो गई। नाराज लोगों बस से घर के लिए लौटने लगे। रास्ते से इसकी सूचना डॉयल 112 पर दी। मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बस से लोगों को उतारा और चालक को हिरासत तथा बस को कब्जे में ले लिया। बस में करीब दस महिलाएं और चोटिल हुई हैं। उनका इलाज पुलिस ने चौराहे पर निजी अस्पताल में कराया। सीओ उमेश चंद भट्ट ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिली है। केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *