मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सेवरही पुलिस नहीं दर्ज की मुकदमा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सेवरही पुलिस नहीं दर्ज की मुकदमा

 

*👉दो सप्ताह पूर्व मृतक शिवम् शाही की पत्नी ने मुख्यमंत्री का खटखटाया था दरवाजा*

*👉पीड़िता ने मुख्यमंत्री से की उक्त प्रकरण में सीबी सी आई डी से जांच कराने की मांग*

*👉उक्त प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक ने भी प्रमुख सचिव गृह को लिखा था पत्र*

 

कुशीनगर। बीते 22तारिख को सेवरही थाना क्षेत्र के गांव गौरिजगदीश निवासिनी बेबा काजल शाही गोरखपुर मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फ़रियाद सुन रहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज को बताया की बीते 27जनवरी को मेरे पति शिवम् शाही की हत्या कर दी गई। जिसके सम्बन्ध में एक नामजद प्रार्थना पत्र स्थानीय थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की थीं,लेकिन पुलिस आजतक कार्रवाई के नाम पर टालमटोल कर रही है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को बताया की मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने से लगायत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, महिला आयोग के साथ मानवाधिकार आयोग तक भटकती रही है लेकिन सभी आदेशों को सेवरही पुलिस ताक पर रखकर अनसुनी बनी हुई है।सनद रहे कि मृतक शिवम् शाही की पत्नी काजल शाही ने स्थानीय थाने पर एक वायरल तस्वीर को ध्यान में रखते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर पत्रक में नामजद व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की थी। थाने पर सौपे गये तहरीर में काजल शाही ने लिखा था कि मेरे पति तमकुहीरोड में संचालित एक निजी सिनेमा हॉल में काम करते थे वहीं इसी थाना क्षेत्र के दो और लोग भी वहां कार्य करते थे। 27.01.2024 को 9.30बजे रात्रि में एक नम्बर से फोन आया,पति ने बताया की मैं अभी आ रहा हूं,थोडे देर बाद जिस नम्बर से फोन आया था वह स्वीच ऑफ हो गया। पूनः एक दुसरे नम्बर से फोन करके बताया गया कि आपके पति को काफी चोट आ गई है हम लोग इलाज कराने ले जा रहे हैं। भोर में उक्त लोगों ने मेरे पति का शव लाकर दरवाजे पर रख दिए जिसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस दौरान मृतक शिवम् शाही के परिजन सदमे में आ गए थे। तो वहीं घटना के कुछ समय बाद शोसल साईट पर एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें पोस्ट कर्ता ने लिखा था कि अब लगेगी 302 तेरा काम रात में ही कर दिया तमाम कुछ ऐसा ही कुछ चुनौती भरा शब्द लिखे पोस्ट वायरल हो जाने के बाद तमाम लोगों ने उक्त पोस्ट का साटस्क्रिन ले लिया था। बेबा ने सेवरही पुलिस पर आरोप लगाया की सेवरही पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस सम्बन्ध में सेवरही प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय नारायण राय ने बताया की उक्त प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक कुशीनगर कर रहे हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद कानून कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *