विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
हत्या व गोबध के मुकदमें में वांछित 25000/- रुपये का इनामिया कुख्यात अन्तर्राज्यीय गोतस्कर अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो एंव वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.03.2024 को थाना तुर्कपट्टी व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-186/2022 धारा 302/307/332/353 भादवि थाना तुर्कपट्टी के मामले वांछित 25000/- रुपये का इनामिया कुख्यात गोतस्कर भुट्टु अली पुत्र नूर मुहम्मद निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया वार्ड नं0 08 शुकुल नरहवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा 25,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-भुट्टु अली पुत्र नूर मुहम्मद निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया वार्ड नं0 08 शुकुल नरहवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार
*विवरण बरामदगीः-*
1-एक अदद अवैध तमन्चा 12 बोर
2-दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
*अभियुक्त भुट्टु अली का आपराधिक इतिहासः-*
01.मु0अ0सं0- 80/22 धारा 307/419/420/467/468/471/472 भादवि 3/5ए/5/8 गोवध नि0अधि0 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
02.मु0अ0सं0-100/2022 धारा 307 भादवि थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
03.मु0अ0सं0-15/2024 धारा 174ए भादवि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
04.मु0अ0सं0-186/2022 धारा 302/307/332/353 भादवि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
05.मु0अ0सं0 -1059/22 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर
06.मु0अ0सं0 -196/22 धारा 307 भादवि 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना बघौचघाट जनपद देवरिया
07.मु0अ0सं0-72/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1-नि0 सत्य प्रकाश सिंह एसटीएफ उत्तर प्रदेश मय टीम
2-थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर मय टीम