विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: निर्माण के साथ ही टूट गई सोख्ते की टंकी
पकड़ियार बाजार। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मठिया धीर में नवनिर्मित सोख्ते की टंकी बनने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो गई है। गांवों में व्यक्तिगत लाभ योजना के तहत जिन टोले में नाली नहीं है, वहां दूषित पानी इकट्ठा कर उसके निपटारे के लिए सोख्ते की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।
सार्वजनिक स्थानों पर लगे हैंडपम्प के पास भी टंकी बनाई जा रही है। उसके निमित मठिया धीर गांव के बाहर कुड़ा निस्तारण केंद्र के पास लगे हैंडपम्प के लिए लगभग 12 हजार रुपये की लागत से सोक पिट टंकी का निर्माण कराया गया है। वह उपयोग से पहले ही निर्माण के साथ ही टंकी टूट कर धराशाई हो गई है। गांव के लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी के चलते आए दिन परियोजनाओं की पोल खुल रही हैं। इसके बाद भी अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में बीडीओ उषा पाल ने कहा कि जानकारी हुई हैं। इसकी जांच कराई जाएगी।