विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर से जारी किया नियुक्ति पत्र, केस दर्ज
पडरौना। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के चार महिला कर्मियों का फर्जी नियुक्ति पत्र बीएसए के हस्ताक्षर से जारी कर दिया था। जारी नियुक्ति पत्र का क्रमांक डिस्पैच रजिस्टर में दर्ज है।
विभागीय मिली भगत से ऐसा खेल जालसाजों ने किया है। बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच जुटी है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर चार महिलाओं की नियुक्ति पत्र फर्जी मिला। जालसाजी करने वाले गिरोह ने फर्जी चयन पत्र में बीएसए व जिला समन्वयक का फर्जी हस्ताक्षर कर डिस्पैच रिजस्टर में बाकायदा दर्ज भी करा दिया। जब एम महिला के पति ने नियुक्ति पत्र देने के बाद बीएसए कार्यालय में उसके बारे में जानकारी लेने पहुुंचे, तब यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इसके बाद बीएसए ने फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह अज्ञात लोगों के खिलाफ रविंद्रनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र संजय कुमार ने बताया कि जांच चल रही है। इसमें बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है। फिर भी विधिक कार्रवाई की जा रही है।