बिजली कर्मचारियों ने 19 सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 बिजली कर्मचारियों ने 19 सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन 

ओबरा, सोनभद्र।आज दिनाँक 11/03/2024 को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ, केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर बिजली कर्मचारियों की 19 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओं जिसमे प्रमुख रूप से मार्च 2023 मे हुए आंदोलन के दौरान प्रदेश मे बर्खास्त बिजली के संविदा कर्मचारियों एवं निलंबित रेगुलर बिजली कर्मचारियों की बहाली तथा संविदा कर्मचारियों को रेगुलर कर रुपया 28,000/- वेतन का भुगतान किये जाने, कर्मचारियों को पूर्व की भाँति 9,14 व 19 वर्ष के उपरांत समयवद्ध वेतनमान दिया जाए ,पुरानी पेंशन बहाली, सभी भत्तों का पुनरीक्षण कराये जाने, पेंशनरों को पूर्व की भाँति ही चिकित्सा भत्ता उनके विद्युत बीजकों मे समायोजित करने, कार्यकारी सहायकों की वरिष्ठ कार्यकारी सहायकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने , टेक्नीशियन को पदोन्नति में 10 ℅ से 40% का कोटा किए जाने आदि मांगे थी, जिनके समाधान हेतु अध्यक्ष, उ प्र पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को संबोधित ज्ञापन, संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के निजी सहायक अधिशासी अभियंता आर0बी0गुप्ता जी के माध्यम से दिया गया।ज्ञापन दिये जाने हेतु प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रदीप कनौजिया ,सचिव योगेन्द्र दुबे, चन्द्रकांत, जगरनाथ मिश्रा, राजू यादव, बानी व्रत बनर्जी,विनोद यादव, लल्लन गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव ,आदि सम्मिलित हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *