विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
*अन्तर्राज्यीय चोरो/ठगो के “ठठेरा गैंग” व घटना के सफल अनावरण हेतु पीड़ितों के द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रु0 नगद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित-*
आज दिनांक 12.03.2024 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय चोरो/ठगो के “ठठेरा गैंग” का पर्दाफाश, दिनदहाड़े घरो में घुसकर धोखा-धड़ी से सोने के जेवरात, चोरी किये गये घटनाओं के नगद रूपया 2 लाख 40 हजार (2,40,000/-रू), गैंग द्वारा उक्त घटनाओं में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चुरायी गयी सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व अपराध में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल सहित कुल बरामदगी कीमत लगभग 20 लाख 65 हजार रुपये (20,65,000/-रू) के साथ गैंग के सरगना सहित कुल 03 शातिर ठगो को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण बहुत ही अल्प समय में किया गया। इसी क्रम में पीडितों द्वारा पुलिस कार्यालय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल को पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा 25,000/- रु0 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।