विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
त्योहारों के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई बैठक
*पीस कमेटी की बैठक में शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश।*
*त्यौहार के मद्देनजर अमन ,शांति तथा साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश*
*अफवाहों पर ध्यान न दें।:- अपर पुलिस अधीक्षक*
*शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में जनपदवासियों से की गई सहयोग की अपेक्षा: एडीएम*
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता भी प्रभावि है संभ्रांत लोग इसका भी रखें ध्यान- ADM
शांति व्यवस्था व सौहार्द्रता बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी-ASP
सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ना दें ध्यान- ASP
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारीगण योगेश्वर सिंह, विकास उमराव, प्रभाकर सिंह, ऋषभ पुंडीर के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, खड्डा उमेश भट्ट, सदर, तमकुही जितेंद्र कॉलरा, सभी संबंधित अधिकारीगण तथा विभिन्न धर्मों से जुड़े संभ्रांत मौलवी, काजी, धर्मगुरु, पुजारी , ग्राम प्रधान, नगर पंचायत एवं पालिका के सदस्य गण व संबंधित जन सामान्य रहे मौजूद।