अनुग्रह परासर
सफल समाचार देवरिया
‘ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या के प्रकरण में 01 अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास व 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन’’ के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 502/2013 धारा-302 भादंसं में अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पथरहट थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज दि0 20.03.2024 को सश्रम आजीवन कारावास एवं 25 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। जिसमें एडीजीसी श्री मनीष सिंह, पैरवीकार थाना गौरीबाजार आ0 सुग्रीव चौहान, कोर्ट मोहर्रिर हे0का0 कृष्ण मोहन एवं मानिटरिंग सेल प्रभारी नि0 चन्द्रिका प्रसाद जैशल का सराहनीय योगदान रहा।