होली के पहले हो ठेका मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

होली के पहले हो ठेका मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान 

● सीजीएम अनपरा को दिनकर कपूर ने भेजा पत्र, कार्रवाई की मांग 

अनपरा, सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूर के होली पर्व के पूर्व बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में कार्रवाई हेतु पूर्व श्रम बंधु और वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई के लिए एमडी उत्पादन निगम और जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। पत्र में कहा गया कि परियोजना में कार्यरत संविदा श्रमिकों को पिछले कई महीनो से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन न मिलने के कारण यह श्रमिक भुखमरी की हालत में जीवन जी रहे हैं। काम करा कर समय पर वेतन का भुगतान न करना बंधुआ मजदूरी के समान है। उदाहरण देकर बताया गया कि एटीपीएस और बीटीपीएस कोल हैंडलिंग डिपार्टमेंट के मजदूरों को दिसंबर माह के बाद अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि वेतन भुगतान अधिनियम और ठेका मजदूर कानून के तहत हर महीने की 7 तारीख तक मजदूरों के वेतन का भुगतान कर दिया जाना आवश्यक है। इस संबंध में कई बार उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजा गया और श्रम विभाग के द्वारा भी प्रबंधन को यह निर्देशित किया गया है कि अनपरा तापीय परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूरों को हर हाल में महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान कर दिया जाए। बावजूद इसके परियोजना में विधि विरुद्ध कार्रवाइयाँ होती हैं और मजदूरों को महीनों वेतन भुगतान नहीं किया जाता है। हाल ही में होली का पर्व है और इस अवसर पर भी अगर मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया तो वह अपने परिवार जनों के साथ इस त्यौहार को नहीं मना पाएंगे। अतः तत्काल ठेका मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान कराने का कष्ट करें ताकि वह अपने परिवार के साथ होली जैसे त्यौहार को सकुशल मना सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *