प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के सीमावर्ती क्षेत्र के चौराहे बाजार सलेमगढ बहादुरपुर लतवा चटटी तमकुहीराज के हाईवे के किनारे स्थित होटलों-ढाबों पर खुलेआम परोसी जा रही शराब चुनावी माहौल के समय सारे नियमों व कानून को होटलो व ढाबों में शराब रखकर कस्बे में जमकर परोसी जा रही है शराब
तरयासुजान थाना क्षेत्र बहादुरपुर चौकी अन्तर्गत स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से सुत्रो मुताबिक करीब 30 जगह चिंहित जहां पुलिस मिलीभगत एव संरक्षण में खुलेआम बिक रही शराब इन ढाबों एवं जगहों पर ट्रक चालक एवं स्थानीय लोगों को सुबह 5 बजे से लेकर रात्री 11 बजे तक असानी से मिलता है शराब प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कभी कभी दिखावों के लिए होती है छापे मारी, लेकिन बहादुर पुलिस चौकी क्षेत्र में या तमकुहीराज थाने कस्बे चौकी क्षेत्र पुलिस एवं आबकारी विभाग आने की सुचना ,आने से पहले ही मिल जाती है ढाबा संचालक एवं अवैध शराब कारोबारियों को। स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है उल्लेखनीय है कि जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र एव तमकुहीराज थाना क्षेत्र में कई मांसाहारी की दुकान, होटल व दर्जनो ढाबे है, जो ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब पिलाने का प्रबंध करते है, जिससे उन दुकानदारों को मोटा मुनाफा हो रहा हैं। कई विरियानी की दुकान, होटल व ढाबे हाइवे किनारे तो बाजार कस्बा के समीप होने के कारण शराबियो की वजह से वहा का माहौल खराब होता है और शराबी अक्सर वहा रह रहे निवासियों से लड़ते है। स्थानीय निवासी का कहना है शराब के नशे में लोग कई बार तो बेशर्मी पर उतारू हो जाते है। जहा उनको जगह मिलती है, वहा पर पेशाब उल्टी तक कर देते हैं, थूकते हैं, गाली-गलौच करते है, झगड़ा करते तथा महिलाओं को भी आने जाने में शाम वक्त बाजारों में अपने को असुरक्षित महसूस करती है ऐसा नहीं पुलिस विभाग के जिम्मेदारान तथा स्थानीय प्रशासन का भी आना जाना रहता है जिससे शरीफ आदमी का तो इन जगहों पर रहना ही मुश्किल हो गया है शराब बेचने वाले दुकान/होटलो में शराबियो का जमघट लग जाता है। कई बार तो शराबी दिन के समय भी शराब के नशे में घूमते रहते है। कस्बा वासियो का कहना है कि अब तो उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। यह नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इस प्रकार के गोरखधधे का पता नहीं, लेकिन पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है इस संबंध मे जब उच्च अधिकारियों से बात किया गया तो उन्होंने बडे ही गैर जिम्मेदाराना जबाब देते हुए कहा कि साक्ष्य दीजिए कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा इस तरह का मामला या गोरखधंधे की जानकारी नही है।