सफल समाचार गणेश कुमार
अपना दल एस ने अंबेडकर की प्रतिमा भेंटकर मनाई बाबा साहब की जयंती
ओबरा । अपना दल एस के कार्यकताओं द्वारा रविवार 14 अप्रैल को खैरटिया में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। एवम ओम तिराहे पर राजकीय स्नाक्तोत्तर महाविद्यालय ओबरा के गणित के प्रोफेसर उपेंद्र कुमार को डा0 बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा भेट की गई।इस अवसर पर उपस्थित अपना दल एस के जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच शिवदत्त दूबे एवम महेश अग्रहरी जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक न्याय के अमर पुरोहा एवम शिल्पकार बाबा साहब को सैकड़ों वर्षों तक याद किया जाएगा। अपना दल एस के निर्देश में हर वर्ष बाबा साहब की जयंती कार्यकर्ताओ द्वारा मनाई जाती है। इस मौके पर राम विलास सिंह आरटीआई कार्यकर्ता , ऋषभ मिश्रा। विधानसभा महासचिव अपना दल एस , विकास कुमार हलचल , लालता मद्देशिया , हनी रंधावा , सूरज कुमार , दिनेश कुमार , राहुल , गौतम , कमलेश, आदि तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।