विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
फर्जीवाड़े में लिप्त पूर्ति निरीक्षक अधिकारी दुदही
दुदही /कुशीनगर । ब्लॉक में राशन वितरण और राशन कार्ड से संबंधित हजारों शिकायतें मिल जाएंगी। बीते कुछ महीनों पहले से ऑफलाइन फॉर्म लेकर ब्लॉक तो कभी तहसील का चक्कर काट रहे ग्रामीणों के पैर के चप्पल घिस गए लेकिन नया राशन कार्ड नहीं बनाया गया। बाद में कुछ ने आईजीआरएस के माध्यम से नए राशन कार्ड बनवाने से संबंधित मांग की थी लेकिन पूर्ति निरीक्षक अधिकारी दुदही के द्वारा बिना किसी सूचना दिए अथवा शिकायत कर्ता से बात किए ही झूठी आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर प्रस्तुत कर दिए। इस प्रकार की ग्रामीणों की समस्या एक नहीं हजारों मिल जाएंगे जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी पुरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है की आचार संहिता लागू होने की वजह से राशन कार्ड संबंधित कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे हैं लेकिन जिन्होंने महीनों से कोई यूनिट जोड़ने से संबंधित या नए राशन कार्ड जारी करने के संबंध में फॉर्म ऑनलाइन तो कोई ऑफलाइन तरीके से कार्यालय को प्रस्तुत कर चूके हैं वे इस उम्मीद में है की उनकी राशन कार्ड कब जारी होंगे। लेकिन आम लोकसभा चुनाव इन्हीं जनता के द्वारा इन्ही जनता के लिए, लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए कराई जा रही है किंतु इन्हीं जनता जनार्दन को राशन से संबंधित मामलों को लेकर दर-दर की ठोकरे खाने पड़ रही हैं और जिम्मेदारों की तरफ से लगातर बहाने बाजी की जा रही है। किसी का कहना है की आचार संहिता की वजह से राशन कार्ड डिजिटल नहीं हो रहा है, तो साइट बंद हैं तो कोई ब्लॉक और तहसील स्तर पर राशन कार्ड यूनिट व राशन कार्डों की लिमिट पुरी हो चुकी है जिससे और संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती वगैरह वगैरह बातों में जनता को उलझाए हुए हैं।