विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर मेडिकल की तैयारी करने गई हाटा की छात्रा कोटा से लापता
हाटा। राजस्थान के कोटा शहर में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही हाटा क्षेत्र की छात्रा दस दिन से लापता है। बेटी के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। परिवार के लोग कोटा पहुंच गए हैं और पुलिस की मदद से बेटी की तलाश कर रहे हैं।
हाटा नगर पालिका के थरूआडीह मोहल्ला के रविंद्र सिंह की बेटी तृप्ति सिंह (20) एक वर्ष से कोटा शहर के अनंतपुर में नीट की तैयारी कर रही थी। 20 अप्रैल तक सब कुछ ठाक था। बताया जा रहा है कि तृप्ति 21 अप्रैल को सुबह सात बजे पीजी से टेस्ट देने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह शाम तक नहीं लौटी। पीजी के लोगों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह बंद था। बाद में उन लोगों ने छात्रा के परिवार वालों को इसकी सूचना दी। तृप्ति के घर वाले परेशान हो गए। पहले यहीं से पुलिस को सूचना दी और फिर कोटा पहुंच कर वहां के थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इससे परिवार वालों की चिंता बढ़ रही है। कोटा गए परिवार के एक सदस्य ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। छात्रा के साथियों से भी जानकारी जुटाई है। फिलहाल छात्रा के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।