जमानत पर रिहा होने के बाद धनंजय सिंह पहुंचे कैंची धाम में बाबा की शरण में

उत्तराखंड उधमसिंह नगर नैनीताल

सफल समाचार 

हरेन्द्र राय 

उधमसिंह नगर 

 

बरेली जेल से छूटने के बाद जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह आज बाबा नीम करोली महाराज के आश्रम कैंची धाम दर्शन करने पहुंचे। धनंजय सिंह ने नीम करोली महाराज के दरबार में पहुंचकर बाबा को धन्यवाद किया धनंजय सिंह ने कहा कि बाबा की कृपा से उनको झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश नाकाम हुई… उन्होंने अपनी पत्नी श्रीकला की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा…

जौनपुर के चर्चित बाहुबली नेता धनंजय सिंह बुधवार की सुबह बरेली जेल से रिहा होने के बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे , यह स्थान आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा के कारण प्रसिद्ध है और यहां कई लोग शांति की खोज में आते है। धनंजय सिंह जेल से रिहाई के बाद विशेषकर ऐसे धार्मिक स्थानों की यात्रा कर रहे हैं… ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने राजनीतिक या सार्वजनिक जीवन में आगे क्या कदम उठाते हैं…

बताते चले कि अप्रैल 2024 में जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ बेंच द्वारा एक आपराधिक मामले में जमानत दी गई है, साल 2021 में उन पर एक पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रचने का आरोप था, इस हत्याकांड के एक मामले में वह आरोपित किए गए थे। इस मामले के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें बरेली जेल में बंद कर दिया गया था।

इधर बाहुबली नेता धनंजय सिंह के ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *