ऊधमसिंह नगर जिले में 10 माह में ही एड्स संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

ऊधमसिंह नगर जिले में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद एड्स संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। मलिन बस्तियों में एड्स संक्रमितों की संख्या अधिक है। इस वर्ष अक्तूबर तक जिले में 114 लोग एड्स संक्रमित मिले हैं जिनमें 75 पुरुष और 39 महिलाएं हैं।

तराई में सिडकुल की स्थापना के बाद से एड्स ने भी तेजी से पैर पसारने शुरू किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में सिडकुल की स्थापना के बाद बाहरी लोगों की आवक बढ़ने और असुरक्षित यौन संबंध आदि से एड्स जैसी जानलेवा बीमारियां बढ़ रही हैं। एड्स की रोकथाम स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।

एड्स के विरुद्ध जागरूकता और रोकथाम के लिए जिले में कई गैर सरकारी संगठन भी कार्य कर रहे हैं। सबसे अधिक एड्स रोगी मलिन बस्ती ट्रांजिट कैंप आदि क्षेत्रों में मिल रहे हैं। इसकी प्रमुख वजहें मलिन बस्तियों में नशे के धंधों के चलने और नशेड़ियों का सिरिंज शेयर करना आदि हैं। जिले में इस वर्ष 10 माह में ही एड्स संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है जबकि पिछले वर्ष कुल 115 एड्स संक्रमित मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *