विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कसया। क्षेत्र के नकहनी गांव के हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की तरफ से पांच दिवसीय पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा शुरू हुई।
आयोजकों की तरफ से क्षेत्र में कलशयात्रा निकाली गई।
मंदिर परिसर से जयश्रीराम के जयघोष के साथ निकली कलश यात्रा नकहनी से पतई, परसौनी, हर्दो महुई होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। यहां यज्ञाचार्यों ने विधिविधान से कलश की पूजन कर यज्ञ मंडप में स्थापित कराया। इसके बाद पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सुरेश शास्त्री, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, गिरिजेश कुमार राजमंगल वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, विनोद गुप्ता, मनोज राय, दिनेश राय, उमेश राय, अनिरुद्ध राय, दयानंद राय, कमलेश वर्मा, मोरध्वज पटेल, रामायण गुप्ता आदि मौजूद रहे।