अवैध कब्जा रोकने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

ओबरा-अवांछनीय तत्वों द्वारा राम मंदिर कॉलोनी में किए जा रहे अवैध कब्जा को रोकने को लेकर विकास कार्य समिति ओबरा के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 30/06/2023 को ओबरा तहसील के उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह को ज्ञापन सौंपा व कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान विकास कार्य समिति के सदस्यों ने अवगत कराया गया कि राम मन्दिर कालोनी में एक चित्रगुप्त मन्दिर है मन्दिर के पश्चिम तरफ एक पार्क स्थित है।स्थित पार्क में लगभग 40 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ है जिसमें समस्त हिन्दुओं के अन्तिम संस्कार का कार्यक्रम सम्पादित होता है, जिसमें हिन्दुओं की आस्था जुड़ी हुई है। दिनांक 29.06.2023 को कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके नवनिर्माण किये जाने का प्रयास किया गया। जिससे हिन्दुओं की आस्था में ठेस पहुंची है। यह पार्क स्थल राम मन्दिर कालोनी वासियों के लिए भूमिधर द्वारा छोड़ा गया है। जबकि नक्शे में भी पार्क अंकित है। समिति आपके संज्ञान में लाना चाहती है कि 2019 में भी दबंग अवांछनीय तत्वों द्वारा रातों रात कब्जा कर बाउण्ड्री निर्माण करा लिया गया था, परन्तु प्रशासन द्वारा बाउण्ड्री तोड़वाते हुए अवांछनीय तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए वहां से हटा दिया गया था।राम मन्दिर कालोनी वासियों के लिए छोड़ी गयी पार्क एवं अन्तिम संस्कार हेतु जमीन पर कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा अवैध रुप कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र रुकवाने का कष्ट करें, ताकि सामाजिक कार्य में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके। ज्ञापन देने के दौरान विकास कार्य समिति के अध्यक्ष सतीश भाटिया,आलोक भाटिया,धुरंधर शर्मा, सुशील कुशवाहा, महंगी प्रसाद, रविंद्र गर्ग, परदेशी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *