आदिवासी क्षेत्र में जन मुद्दों व विकास को लेकर आदिवासी विकास मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने की बैठक

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

आदिवासी क्षेत्र में जन मुद्दों व विकास को लेकर आदिवासी विकास मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने की बैठक

आदिवासी क्षेत्रों में ट्रेनों के ठहराव,सड़क निर्माण,एंबुलेंस व जन विकास पर की गई चर्चा

आदीवासी क्षेत्रों में मस्याओं के निदान में दिखाई जा रही उदासीनता के खिलाफ मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी  

फोटो-ओबरा स्थित इंटक कार्यालय पर प्रदर्शन करते आदिवासी विकास मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

ओबरा,सोनभद्र।आदिवासी विकास मंच सोनभद्र की बैठक ओबरा में इंटक कार्यालय पर मंच के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्षों से व्याप्त तमाम समस्याओं के निदान में दिखाई जा रही उदासीनता के खिलाफ मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी गई ।बैठक में आदिवासी क्षेत्र मैं पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं होने, वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी का ठहराव नहीं होने, चकाडी नए पुल से परसोई तक तथा अरंगी से रेलवे ब्रिज तक सड़क नहीं होने, जोगी डीह में रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने, जोगी डीह स्टेशन पर दोनों तरफ से सड़क नहीं होने तथा बेलक्ष में केरवा बांध का निर्माण नहीं होने पर भारी आक्रोश व्यक्त किया गया।इसके अलाव स्थानीय कल कारखानों में आदिवासियों को रोजगार नहीं देने पर भी भारी चिंता जताई गई।बैठक मैं वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस क्षेत्र के आदिवासियों की दशा में कोई सुधार नहीं हो सका है । शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार एवम आवागमन जैसी बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है। इस आदिवासी क्षेत्र में तमाम कल कारखाने लगे लेकिन यहां के आदिवासियों को कोई रोजगार कारखाना वालों ने नहीं दिया, सिर्फ प्रदूषण और धुआं देने का काम किया है। देश की आजादी के बाद जंगलों में रहने वाले आदिवासियों को आने जाने हेतु चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर, चोपन कटनी पैसेंजर चलाई गई थी। कोरोना काल के समय से सरकार ने इन ट्रेनों को बंद कर दिया जिसे अभी तक चालू नहीं किया गया।बैठक में सह संयोजक बृजेश तिवारी, लक्ष्मण यादव, सूबेदार गौड़, रामचंद्र गौड़, राजाराम भारती ,सत्येंद्र भारती, कंपनी खरवार , अकमानी देवी, शिव प्रसाद खरवार ,कांति देवी, हरिशंकर गौड़ ,रामावतार गौड़,रामविलास दुबे ,कामरेड लालचंद, रामसूरत प्रजापति, रमेश केसरी ,ईश्वर केसरी आदि ने संबोधित किया बैठक का संचालन सह संयोजक शमीम अख्तर खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *