रुद्रपुर मेयर पद पर धीरेंद्र मिश्रा उर्फ टिंकू मिश्रा ने ठोका दावा

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

हरेन्द्र राय
उधमसिंह नगर
सफल समाचार

जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं मेयर पद पर नए-नए नाम चर्चा में आते जा रहे हैं सूत्रों की माने तो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने भी रूद्रपुर मेयर चुनाव लडने के लिए अपनी मंशा जाहिर किया जिसकी चर्चा शहर में काफी जोर शोर से है आपको बताते चले की धीरेंद्र मिश्रा खाटी भाजपाइयों में गिने जाते हैं व क्षेत्र में उनकी सक्रियता का कोई तोड़ नहीं है किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्यक्रम हो , जनहित का कोई विषय हो या किसी निर्धन गरीब की मदद करनी हो उसमें धीरेंद्र मिश्रा सदैव ही अव्वल नजर आते हैं धीरेंद्र मिश्रा का राजनीतिक कैरियर भारतीय जनता पार्टी के साथ शुरू से ही रहा है धीरेंद्र मिश्रा बाल्यकाल से स्वयंसेवक होने के नाते भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय राजनीति में आ गए वह वर्ष 2002 में युवा मोर्चा के ब्लॉक महामंत्री बने , 2005 में ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा , 2008 में बेरोजगार प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी 2011 में जिला मंत्री युवा मोर्चा 2014 में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , 2014 में लोकसभा चुनाव विधानसभा संयोजक युवा मोर्चा रुद्रपुर विधानसभा के दायित्व का निर्वहन किया इसी क्रम में 2016 में जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, 2019 में जिला महामंत्री किसान मोर्चा व 2022 में विधानसभा खटीमा के चुनाव प्रभारी किसान मोर्चा के दायित्व का निर्वहन किया तथा 2023 से जिला उधम सिंह नगर के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

 

धीरेंद्र मिश्रा के चुनाव लडने की क्षेत्र में व्यापक चर्चा होने लगी है, धीरेंद्र मिश्रा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुराने करीबियों में गिने जाते हैं व अपने सेवा भाव व पार्टी के प्रति समर्पण की वजह से संगठन में भी काफी मजबूत माने जाते हैं उनके नगर निगम रुद्रपुर के मेयर के पद पर दावा पेश करने से मेयर पद पर प्रत्याशी का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *