विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
दस पशु तस्कर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध, जब्त होगी संपत्ति
कुशीनगर। पुलिस द्वारा पशु तस्करों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए सोमवार को कप्तानगंज पुलिस द्वारा 10 तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। पुलिस अब इनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
जिन पशु तस्करों पर गैंगस्टर लगा है उनमें लंबे समय से पश्चिमी उप्र से बिहार में अलग-अलग जगहों पर प्रतिबंधित पशुओं की खेप ले जाने वाले रिवाज उर्फ ननकी, सदरे आलम व विक्की प्रसाद शामिल हैं। कप्तानगंज थाने में इस वर्ष अब तक पशु तस्करी के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। इनमें 20 से अधिक आरोपित हैं। अधिकांश के विरुद्ध पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। शेष तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अब गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जिन पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है, उनमें सदरे आलम निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला कोतवाली पडरौना, विक्की प्रसाद निवासी गोपालगढ़ थाना कसया हाल मुकाम मगहरिया आमकोला चौरीचौरा गोरखपुर, लालबाबू निवासी जोगिया थाना चौरीचौरा गोरखपुर, सैफ अली निवासी बसहिया थाना कोतवाली पडरौना, बाबू अली निवासी बसहिया थाना कोतवाली पडरौना, रिजवान अली निवासी बसहिया थाना कोतवाली पडरौना, अरमान अली निवासी बसहिया थाना कोतवाली पडरौना, रिवाज उर्फ ननकी निवासी बसहिया थाना कोतवाली पडरौना, रूस्तम उर्फ राशिद निवासी बासी दहवा थाना धनहा जिला बगहा बिहार एवं इमामुल उर्फ बिहारी निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला शामिल हैं।