विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर हत्या के मामले में फरार तीन और आरोपियों को जेल
बघपरना में चुनावी बहस के दौरान हुई हत्या के मामले में फरार थे
पकड़ियार बाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना गांव में चुनावी बहस को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में बुधवार को फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना के बाद से ही यह फरार थे।
बघपरना गांव में तीन मई को राधेश्याम पाठक के घर के सामने कुछ लोग चुनाव को लेकर बहस कर रहे थे। इसी दौरान विवाद हो गया था। इसमें एक पक्ष ने राधेश्याम पाठक के घर पर हमलाकर राधेश्याम समेत उनकी बेटी और दो बेटों को मारकर घायल कर दिया था। इस दौरान राधेश्याम पाठक की चार मई को मौत हो गई थी। बड़े बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी शंभू चौधरी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी थी। घटना में शामिल आरोपियों को नेपाल की तरफ भागे जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेखुई नहर के पास खैरी मोड़ पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। एक गाड़ी के रुकने पर उसमें बैठे तीन लोग उतर कर भागने लगे। भाग रहे व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनकी पहचान बघपरना हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी अभिषेक चौधरी, नितेश चौधरी, अंकित चौधरी निवासी बघपरना के रूप में हुई।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो लाठी और एक लोहे की राॅड बरामद की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।