विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अवैध बालू खनन : पूर्व प्रधान समेत नौ पर केस
मांसाछापर। कटाई भरपुरवा गांव में बड़ी गंडक नदी से रात में अवैध तरीके से बालू खनन करने के आरोप में पूर्व प्रधान समेत नौ लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। खनन अधिकारी और पुलिस ने मंगलवार की रात संयुक्त रूप से छापा मारा।
पुलिस के सामने से बालू माफिया वाहन लेकर खेतों के रास्ते भाग निकले। बालू खनन स्थल की वीडियोग्राफी कराने के बाद कार्रवाई हुई है।
जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गांव में बड़ी गंडक नदी से बालू का अवैध खनन कई महीनों से हो रहा था। मंगलवार की देर रात जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने छापा मारा लेकिन, पहले से ही सूचना मिल जाने से मौके से कोई मिला नहीं। जांच में अवैध खनन की पुष्टि के बाद खनन अधिकारी ने बुधवार सुबह थाने में तहरीर देकर 9 नामजद बालू माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बालू माफिया जिम्मेदारों की मिलीभगत से इस खेल को अंजाम देते हैं। इसके पहले कई बार खनन स्थल पर छापेमारी हुई और कार्रवाई भी, बावजूद अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसकी शिकायत किसी ने उच्चाधिकारियों से कर थी। देर रात को खनन अधिकारी अभिषेक सिंह स्थानीय पुलिस की मदद से बड़ी गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस को खनन माफिया अपना वाहन लेकर खेतों के रास्ते नदी उस पार भाग गए। पुलिस ने खनन में शामिल लोगों को दबोचने की कोशिश किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। अवैध बालू खनन जहां हो रहा था बड़े-बड़े गड्ढे मिले। प्रदीप यादव, संजय यादव और बद्रीनारायण के खेत से बालू खनन के साक्ष्य मिले। खनन अधिकारी की जांच में 6600 घन मीटर अवैध बालू का खनन
होने की पुष्टि हुई। बुधवार को खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने प्रदीप यादव, संजय यादव, बद्रीनारायण, पूर्व ग्राम प्रधान नत्थू यादव, अजीत चौरसिया, मुन्ना यादव, अजय यादव, दिनेश यादव, राकेश गौतम समेत नौ लोगों पर चोरी से खनन का केस दर्ज किया है।
जिम्मेदारों की मिलीभगत से होता था बालू का अवैध खनन
-बड़ी गंडक नदी से अवैध बालू खनन कई महीनों से चल रहा था। एक ट्राली बालू करीब तीन हजार से लेकर 3800 तक बेची जाती थी। इस खेल में पुलिस, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग,खनन विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत का चर्चा गांव वालों में आम है।
पूर्व प्रधान समेत दो पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस
-मंसाछापर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा बड़ी गंडक नदी क्षेत्र में अवैध बालू खनन कर अवैध रूप से बालू का भंडारण करने के मामले में पिछले वर्ष दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हो चुका है, बावजूद इसके जिम्मेदार नहीं मान रहे हैं। पिछले वर्ष 16 जून वर्ष 2023 में जिला खनन अधिकारी ने पूर्व ग्राम प्रधान नत्थू प्रसाद और पप्पू के विरुद्ध 50 ट्राली
अवैध बालू का भंडारण करने के मामले में केस दर्ज कराए थे। बुधवार को जिन 9 लोगों के नाम केस में हैं, उनके नत्थू प्रसाद का भी नाम दर्ज है।
-मंगलवार की देर रात को बड़ी गंडक क्षेत्र में छापेमारी की गई थी। तीन खेतों से करीब 6600 घन मीटर क्षेत्र में अवैध बालू खनन किया गया था। अवैध खनन में शामिल नौ लोगों के पर केस दर्ज कराया गया है। –
अभिषेक सिंह खनन अधिकारी