जिला योजना समिति के लिए मतदान 25 जून 2023 को -जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुक्रम में जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के द्वारा जनपद सोनभद्र में नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए मतदान 25 जून, 2023 को पूर्वाह्न 8.00 बजे अपराह्न 3.00 बजे के बीच तथा मतगणना 25 जून, 2023 को ही अपराह्न 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान तथा मतगणना जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष सोनभद्र में सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में नगरीय निकायों के सदस्यों में से अर्थात कुल 144 सदस्यों में से एक अनारक्षित वर्ग से, एक अनारक्षित वर्ग (महिला) से, एक अनुसूचितजाति वर्ग से तथा एक अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) से निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। निर्वाचन में मतदान गुप्त मतपत्र द्वारा होगा। मतदाताओं द्वारा मत स्वयं डाले जायेगें और कोई मत प्रतिनिधिक मतदान द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा। किसी मतदाता को मतपत्र दिये जाने के पूर्व सहायक निर्वाचन अधिकारी उस मतदाता की पहचान के बारे में अपना समाधान कर लेगा और इस प्रयोजन के लिए ऐसे व्यक्ति की सहायता ले सकता है जिन्हें वह ठीक समझे। प्रत्येक मतदाता को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य फोटो पहचान पत्रों में से एक पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। प्रत्येक मतदाता को चार प्रकार के मतपत्र उपलब्ध कराये जायेगें। अनारक्षित वर्ग हेतु सफेद रंग के कागज पर, अनरक्षित वर्ग (महिला) हेतु नारंगी रंग के कागज पर, अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आसमानी रंग के कागज पर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)वर्ग के उम्मीदवारों हेतु पीले रंग के कागज पर मतपत्र मुद्रित कराकर उपलब्ध कराये जायेगें। प्रत्येक मतदाता प्रत्येक वर्ग से सदस्यों के निर्वाचन हेतु अधिकतम एक प्रत्याशी को ही मत दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *