कोन पुलिस ने एफएसटी टीम के साथ वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

कोन पुलिस ने एफएसटी टीम के साथ वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

कोन,सोनभद्र।कोन थाना पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में तिलगुड़वा तिराहे पर एफएसटी टीम के साथ नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व व्यक्तियों से पूछताछ की गई।पुलिस द्वारा शराब, नकदी व परिवहन के विरुद्ध तिलगुड़वा तिराहे चोपन- शक्तिनगर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की जांच कर उससे संबंधित कागजात व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे है। वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन लगातार चौकसी बढ़ा रहा है। जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।सोनभद्र जिले के एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में सर्च अभियान जारी है। इस दौरान कोन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि जिले व थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु पुलिस अलर्ट पर है।उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में चुनावी पार्टियों द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर पुलिस गुप्त स्तोत्र द्वारा कड़ी नजर बनाए रखे हुए हैं।कोन थाना क्षेत्र बिहार व झारखंड राज्यों को जोड़ता है जिसके कारण या क्षेत्र अत्यधिक संदिग्ध माना जाता है।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में तमाम संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस हर वाहन की गंभीरता से चेकिंग कर रही है।बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को चेकिंग के बाद एंट्री दी जा रही है। वहीं मौके पर वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। चुनाव के चलते शराब, अन्य नशीले पदार्थ व पैसा आवंटन ना हो ,इसको लेकर पुलिस पूरी निगरानी रखे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *