मतदाता की चुप्पी कुशीनगर को क्या गुल खिलाती है ! यक्ष प्रश्न बना है?

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

मतदाता की चुप्पी कुशीनगर को क्या गुल खिलाती है ! यक्ष प्रश्न बना है?

 

लोकसभा कुशीनगर के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू को विधानसभा रामकोला के ग्राम सभा कोटवा और पिपरा माफी की जनता ने अपने प्रिय लोकप्रिय प्रत्याशी को सिक्कों से तौलकर कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में अपना योगदान देने का वचन भी दिया।

 

 कुशीनगर में संपन्न होने वाले वर्ष 2024 लोकसभा के सातवें चरण में जीत के तमाम दावे और वादे मतदाताओ से भाजपा सपा सहित अन्य दल व उनके समर्थित प्रत्याशी कर रहे है, वही राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या निर्दल चुनाव लड़ रहे है, कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र सभी दलो के व और निर्दल प्रत्याशी अलग-अलग अपने-अपने दावे जीत के कर रहे हैं |

 

वही कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र की मतदाताओं की चुप्पी दमखम से चुनाव लड़ रहे सभी दलों व निर्दल प्रत्याशियों के चेहरे पर बारह बजा रही हैं,अगर बीते लोकसभा 2019 चुनाव को देखा जाए तो मोदी लहर में पूरा भारत शामिल हों गया था और भाजपा फ़िर एक बेहतर बहुमत से सरकार बनाने में सफ़ल हो गई थी, लेकिन इस बार कुछ चुनावी गणितज्ञॊ का माने तो सत्ता तक पहुंचाना किसी भी दल के लिए इस बार इतना आसान नहीं होगा,क्योंकि गठबंधन ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के सारे दाव पेच तैयार रखे हैं |

 

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की पिछली बार कि तुलना में इस बार ज्यादा सीट जीतने के मायने इसलिए और बढ़ जाते हैं कि जिन क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन हुआ है उनके पास कुछ बहुसंख्यक जातियों का वोट बैंक मौजूद है, अगर कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहाँ बड़ी संख्या में यादव और मुसलमान वर्ग के लोग मतदाता हैं इंडिया गठबंधन के समर्थन से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे पिंटू सिंह सैथवार को लोकसभा क्षेत्र के सैथवार समाज का वोट उनके खाते मे जुड्ता है तो हो सकता है यह सीट भाजपा के लिए बचा पाना मुश्किल हो सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *