*गोरखपुर पहुंचे दोनों बब्बर शेर अब चिड़ियाघर में हो गए हैं कुल तीन बब्बर शेर*

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय 

सफल समाचार गोरखपुर 

गोरखपुर पहुंचे दोनों बब्बर शेर अब चिड़ियाघर में हो गए हैं कुल तीन बब्बर शेर

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में दर्शक जल्द ही दो बब्बर शेरों को देख सकेंगे। चिड़ियाघर की टीम इटावा लायन सफारी से एक नर बब्बर शेर और एक मादा शेरनी को लेकर शुक्रवार को पहुंच गई है। दोनों को चिड़ियाघर के क्वारंटीन सेल में कुछ दिनों के लिए रखा गया है। क्वारंटीन की अवधि पूरी होते ही दर्शकों के लिए इन्हें बाड़े में छोड़ा जाएगा।

चिड़ियाघर के बाड़े में अभी केवल एक बब्बर शेर पटौदी है, जिसे दर्शक देख पाते हैं। इन सबके बीच पिछले कई दिनों से बब्बर शेर को लाने के लिए चिड़ियाघर की टीम प्रयासरत थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में ही गुजरात के सक्करबाग चिड़ियाघर से गोरखपुर प्राणी उद्यान के लिए सात बब्बर शेर लाए गए थे। इन्हें इटावा लायन सफारी पार्क में रखा गया था। लाए सात शेरों में दो शेर फरवरी 2021 में मरियम और पटौदी को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया था। इनकी उम्र अधिक होने के कारण मरियम शेरनी की मौत हो गई थी।

इसके बाद से ही शेर का बाड़ा खाली हो गया था। डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया की गर्मी को देखते हुए दो बब्बर शेरों को रात के समय लाया गया है। शुक्रवार की सुबह ये चिड़ियाघर में पहुंच गए। लाए जाने वाले बब्बर शेरों में नर बब्बर शेर की उम्र लगभग पांच वर्ष है और उसका नाम भरत। जबकि, शेरनी गौरी की उम्र लगभग सात वर्ष है। डॉ. योगेश ने बताया कि दोनों ही बब्बर शेर पूर्णतया स्वस्थ हैं। इनके रहने की व्यवस्था नए तरीके से की गई है, जिससे की शुरुआती दिनों में इन्हें कोई दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *