सफल समाचार गणेश कुमार
“प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल” में 2 सप्ताह समर कैंप का समापन:छात्रों ने नृत्य, गायन और नाटक की दी प्रस्तुति
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हुआ पुरस्कार वितरण
ओबरा,सोनभद्र।प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में 2 सप्ताह से चल रहे हैं समर कैंप का समापन किया गया। इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके रुचि के अनुसार कौशल सिखाया गया छात्र-छात्राओं को खेल संगीत, रंगोली चित्रकला, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाना, सृजनात्मक लेखन और नाटक आदि, शिक्षक शिक्षिकाओं तथा योग गुरु संकट मोचन के द्वारा योगा सिखाया गया बच्चों ने उत्साह पूर्वक समर कैंप में सीखे गए कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जिसमें योग ,चित्रकला , क्राफ्ट एवं डांस चिट्टियां कलाइयां, लूंगी डांस, गलती से मिस्टेक, नचदे ने सारे आदि गीत पर छोटे-छोटे बच्चों ने डांस कर मौज मस्ती की ।विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक द्वारा बच्चों एवं उनके शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों ने समर कैंप के दौरान बच्चों के जीवन के मूल उद्देश्य से जोड़ने व उनके अंदर का बचपन जिंदादिली को बरकरार रखने का प्रयास करते रहने के कारण विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया इस दौरान अभिभावकों को इस बात का एहसास हुआ कि हर समय बच्चे गलत नहीं होते माता-पिता की अनदेखी कर अपनी बातों को थोपने पर प्रतिभा समाप्त हो जाती है या वो रास्ते से भटक जाते हैं। कैंप समापन के बाद अभिभावकों की इस तरह की प्रतिक्रिया सुनने में आ रही थी।इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।