विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर बुद्धा घाट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान के लिए किया जागरूक
प कवा इनार। जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार की शाम कुशीनगर हिरण्यवती नदी के बुद्धा घाट की सीढ़ियों पर 11 हजार दीप जलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान चुनाव का पर्व,देश का गौरव,सभी चुनेंगे,सही चुनेंगे लिखी रंगोली सजाई गई थी।
सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। जिससे मेरा वोट,मेरा अधिकार,डाले वोट बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं आकर्षक ढंग से लिखा हुआ था। इसके अलावा जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार, स्वीप कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। भारतवर्ष का मैप बनाकर,दीपों से सजाया और गुलाबी रंग भरे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम उमेश मिश्र ने मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाकर की। इसके पूर्व उन्होंने सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी और व्यय प्रेक्षक मनोज आसावा को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पहले बार मतदान करने जा रहे युवा अश्वनी शर्मा, पवन, श्रवन और बुजुर्ग गुलाब, ज्वाला, हरिनारायण को मतदाता पर्ची देकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। डीएम ने लोगों से एक जून को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। फिर घाट पर भारतवर्ष के बने मानचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर मतदाताओं को जागरूक किया। सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने कहा कि बूथ लेवल आफिसर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किए जाएंगे। यही नहीं उनके साथ जिला प्रशासन एक चाय पार्टी भी आयोजित करेगा। इसलिए एक जून को अच्छा प्रदर्शन करें।
इस मौके पर एसपी धवल जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
अंकिता जैन, तहसीलदार धर्मवीर सिंह,नायब तहसीलदार शैलेष सिंह, बीएसए डा.रामजियावन मौर्य, ईओ शैलेंद्र कुमार मिश्र, पर्यटन सूचना अधिकारी डाॅ. प्राण रंजन, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, डाॅ. शैलेंद्र दूबे, राजन मिश्र, निलेश रंजन राव, प्रभुनाथ सिंह, केशव सिंह, गिरिजेश सिंह, वीरेंद्र कुमार तिवारी, रामअधार यादव, डाॅ. संजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, उग्रसेन, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।