विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने की 38 वाहन की जांच
पकवा इनार। लोकसभा चुनाव में किसी तरह के गलत इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने चार पहिया वाहनों एवं संदिग्धों की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मीकांत शुक्ल, सब इंस्पेक्टर हीरालाल की अगुवाई में कुशीनगर चौकी के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग-28 और मुख्य प्रवेश द्वार पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि मतदान तक सघन चेकिंग जारी रहेगी। सुबह से दोपहर 1:30 बजे तक 18 दो पहिया और 20 चार पहिया वाहनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध गाड़ियां और चुनाव सामग्री मिलेगी तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।