विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
श्रीमान् प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कुशीनगर व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाईन परिसर में जनपद में होने वाले चुनाव हेतु लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी
आज दिनांक 30.05.2024 को श्रीमान् पुलिस प्रेक्षक श्री सारंग डी0 आवड, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कुशीनगर श्री उमेश मिश्रा व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाईन परिसर में जनपद में होने वाले चुनाव में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी जिसमें सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी पुलिस अधिकारी एवं थानाध्यक्षगण मौजूद रहे। ब्रीफिंग में सभी को चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से कराने हेतु निर्देश दिये गये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गयी और साथ ही उपस्थित सभी को निर्दैश दिये गये कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने एवं इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को निम्न बिंदुओ के बारे में विशेष ध्यान देनें हेतु निर्देशित किया गया-
*क्या करें-*
1-अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी पहने, समय से ड्यूटी पर पहुंचे। पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड को साथ में रखें।
2-चुनाव संबंधी अधिनियमों से भलीं-भांति अवगत होले व अपने ड्यूटी को अच्छी प्रकार समझ लें।
3-मतदान हेतु एकत्रित भीड़ में से संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्रियों पर सतर्क दृष्टि रखें।
4-पीठासीन अधिकारी मतदान स्टाफ, मतदाताओं तथा मतदान एजेंटो के प्रति विनम्रशिष्ट रहें।
5-अपने अस्त्र-शस्त्र को सुरक्षित व सदैव जिम्मेदारी पूर्वक रखें।
6-अपने साथ पानी की बोतल,टार्च,रक्षा दैनिक उपयोग में लाये जाने वाली सामग्री अवश्य रखें।
7-पीठासीन अधिकारी द्वारा दिये गये उचित निर्देश का पालन करें। उनके बुलाने पर ही शांति व्यवस्था हेतु बूथ में प्रवेश करें।
ब्रीफिंग के दौरान गैर जनपद एवं राज्यों से आये पुलिस अधिकारीगण/ प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अन्य आलाधिकारीगण सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।