विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
नदी में डूब रहे दो दोस्तों को लोगों ने बचाया, फार्मासिस्ट लापता
कुशीनगर।खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहा स्थित नारायणी नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया खड्डा कस्बा निवासी फार्मासिस्ट नदी में डूबकर लापता हो गया। जबकि नदी में डूब रहे दोनों दोस्तों को लोगों ने बचा लिया।
इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण गोताखोर लापता फार्मासिस्ट की तलाश में जुटे हुए हैं जबकि एसडीआरएफ को भी तलाश के लिए बुलाया गया है।
खड्डा के इंदिरानगर मोहल्ला निवासी बच्चा लाल गुप्ता सुभाष चौक पर फल की दुकान चलाते हैं। इनके तीन पुत्रों में बड़ा अजय गुप्ता एडवोकेट है। जबकि दूसरा पुत्र अभय 28 वर्ष प्राइवेट फार्मासिस्ट की डिग्री लेकर दवा की दुकान खोल रखा है। छोटा पुत्र अंकित पढाई करता है। गुरुवार की शाम फार्मासिस्ट अभय गुप्ता पडरौना क्षेत्र के सोहसा मठिया निवासी मित्र कबीर 24 वर्ष व अजय 25 वर्ष के साथ क्षेत्र के भैसहा स्थित बीएन सिंह के ठोकर के समीप नारायणी नदी में नहाने गया। वहां नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों नदी में डूबने लगे। वहां मौजूद रहे लोगों ने नदी में कूदकर कबीर व अमित को बचा लिया लेकिन अभय पानी में डूबकर लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में रोना पिटना मच गया। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही मौके लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान विधायक विवेकानन्द पांडेय, तहसीलदार महेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, आनन्द सिंह, प्रदीप सिंह, ब्यास गिरि, राजू गुप्ता, कोमल यादव सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से लापता अभय की चारों तरफ खोजबीन कराया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। विधायक
विवेकानन्द पांडेय, तहसीलदार महेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, आनन्द सिंह, प्रदीप सिंह, ब्यास गिरि, राजू गुप्ता, कोमल यादव सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से लापता अभय की चारों तरफ खोजबीन कराया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। विधायक ने एसडीआरएफ टीम मौके बुलाया है। एसडीआरएफ टीम आने के बाद नदी में लापता हुए अभय की तलाश करेगी। अभय ने छह माह पूर्व लव मैरिज शादी की है। इस हादसे की खबर सुनकर उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।