प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर तमकुहीराज में 200 बूथों की होगी बेब कास्टिंग
तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 394 बूथों में से सभी वन्नरेबल और क्रिटिकल बूथों के साथ 200 बूथों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी। इसके लिए सभी बूथों पर पाॅवर साॅकेट व निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।
वहां अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
देवरिया लोकसभा सीट के लिए तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए कुल 394 बूथ बनाए गए हैं। इनमें छह बूथों को वन्नरेबल और 17 को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है। इन बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। नगर पंचायत कार्यालय सेवरही के दो बूथों को मॉडल, प्राथमिक विद्यालय बभनौली के दो बूनों को महिला, प्राथमिक विद्यालय अहिरौली हनुमान सिंह व प्राथमिक विद्यालय सुमही मोहन सिंह स्थित एक-एक बूथ को युवा बूथ और आदर्श प्राथमिक विद्यालय पुरानी तमकुही के एक बूथ को दिव्यांग बूथ बनाया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने दो सौ बूथों की वेब कास्टिंग कराने की व्यवस्था की है। इन बूथों पर आप कैमरे की नजर में हैं.. लिखवाया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर वेब कास्टिंग कराने वाले सभी बूथों पर पाॅवर साॅकेट व निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के साथ अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।