कुशीनगर जन आरोग्य मेले में 1652 मरीजों का इलाज 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर जन आरोग्य मेले में 1652 मरीजों का इलाज 

पडरौना। जिले के 52 नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 1652 मरीजों का उपचार कर उनमें मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। मेले में लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई।

 

जन आरोग्य मेले में 657 पुरुष, 705 महिलाएं व 290 बच्चों का पंजीकरण कर उपचार किया गया। कुल 1652 रोगियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य मेले में सांस के 136, पेट के 144, मधुमेह के 136, त्वचा के 211, टीबी के संभावित सात, रक्त-अल्पता के एक, उच्च रक्त चाप के 73 मरीजों का उपचार किया गया। सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि मेले में 96 डॉक्टर व 205 पैरा मेडिकल स्टॉफ को तैनात किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *