विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना दिवस/ समाधान दिवस का रोस्टर माह जून से माह अगस्त तक का हुआ जारी
थाना दिवस के सफल संचालन हेतु थानावार नामित किए गए राजस्व/पुलिस/चकबंदी अधिकारी
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने माह जून से माह अगस्त 2024 में आयोजित होने वाले द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना दिवस/ समाधान दिवस के सफल संचालन हेतु राजस्व, पुलिस, चकबंदी अधिकारी को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 08- 06- 2024 को थाना क्षेत्र पडरौना सदर में पर्यवेक्षक के रूप में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पडरौना , व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना जटहा बाजार में पर्यवेक्षक चकबंदी अधिकारी पडरौना व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना कुबेर स्थान में तहसीलदार पडरौना व संबंधित थानाध्यक्ष या थाना कोतवाली पडरौना , थाना रविंद्रनगर में नायब तहसीलदार पडरौना व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना कसया में उप जिलाधिकारी कसया तथा पुलिस उपाधीक्षक कसया, थाना चौराखास में नायब तहसीलदार कसया व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना हाटा में उप जिलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष हाटा, थाना अहिरौली बाजार में तहसीलदार हाटा व थानाध्यक्ष, थाना खड्डा में तहसीलदार खड्डा व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना हनुमानगंज में उप जिलाधिकारी खड्डा व पुलिस उपाधीक्षक खड्डा, थाना नेबुआ नौरंगिया में नायब तहसीलदार खड्डा व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना तरयासुजान में सहायक आयुक्त स्टांप व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना पटहेरवा में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज थाना सेवरही में बंदोबस्त अधिकारी व थानाध्यक्ष, थाना विशुनपुरा में चकबंदी अधिकारी कसया व थानाध्यक्ष, थाना बरवापट्टी में संबंधित राजस्व निरीक्षक व थानाध्यक्ष, थाना तमकुहीराज में तहसीलदार तमकुहीराज व थानाध्यक्ष, थाना तुर्कपट्टी में नायब तहसीलदार तमकुही राज व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना कप्तानगंज में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व संबंधित थानाध्यक्ष, थाना रामकोला में तहसीलदार कप्तानगंज व संबंधित थानाध्यक्ष को पर्यवेक्षक अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने इसी प्रकार 22 जून 2024, 13 जुलाई 2024,10 अगस्त 2024 व 24 अगस्त 2024 तक का रोस्टर उक्तानुसार जारी किया है।
उक्त थाना दिवस/समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आकस्मिक भ्रमण/ निरीक्षण किसी भी दो थाने पर अलग – अलग किया जाएगा, इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण/ निरीक्षण किया जाएगा, तथा महिलाओं के उत्पीड़न/समस्याओं संबंधित शिकायतों के पंजीकरण तथा अवैध रूप से संचालित स्लास्टर हाउस से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी गण व उप जिला अधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया है कि थाना समाधान दिवस के संपन्न होने के उपरांत उक्त थाने का निरीक्षण करें तथा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।