हाईवे पर जीएसटी अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

हाईवे पर जीएसटी अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में जनपद में साइबर अपराधों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.07.2024 को थाना तमकुहीराज व साइबर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा भिन्न- भिन्न ट्रान्सपोर्टरों के ट्रको में अंकित उनके मालिकों के मो0 नम्बरों की फोटो अपनी मोबाइल में खिच कर तथा उन मालिकों से फर्जी मोबाइल नम्बरों से लदे मालों की डिलिवर पार्टी बन कर मो0न0 से सम्पर्क कर तथा अपने को सरकारी जीएसटी कर अधिकारी बताकर जीएसटी कर माल के सम्बन्ध में अपूर्ण कागज का डर दिखा कर व कुट रचित सरकारी दस्तावेजों से अपने छल व धोखाधड़ी करते हुए धोखे से उनको विश्वास में लेकर भिन्न -भिन्न खातो में लाखों रुपये आनलाईन साइबर ठगी बसूलने वाले गैंग के सदस्यों को चेकिंग के दौरान कोटवा नहर चौराहे के पास छपरा अहिरौली मोड़ सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके पास/कब्जे से साइबर अपराध से अर्जित अवैध धन नगद कुल रुपया 66,500/- (जिसमें नगद 46,500/- माल मुकदमाती सम्बन्धित मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर व नगद 20,000/- रुपये पूर्व में किये गये अपराध से अवैध धन जिसका अभियुक्तो में बटवारा होना शेष था) अपराध में प्रयुक्त 13 अदद मोबाइल फोन (अपराधिक डाटा सहित) व अपराध में प्रयुक्त एक अदद लैप्टाप ASUS रंग स्लेटी व एक अदद प्रिंटर कैनान रंग काला व एक अदद कीबोर्ड फिंगर कम्पनी का व 30 अदद फर्जी सिम (जिसमें 17 अदद यूज्ड व 13 अदद अनयूज्ड) भिन्न भिन्न कम्पनियों के व 12 अदद कुट रचित मुहरे (सरकारी) व 8 अदद कुटरचित सरकारी दस्तावेज मय कुट रजित हस्ताक्षर मोहर युक्त व 5 अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न कम्पनियों के व अपराध में प्रयुक्त चार पहिया सूफ्टडिजायर न0 UP57BR-0158 व रंग सफेद व अपराध में प्रयुक्त 2 अदद दोपहिया मो0सा0 जिसमें एक हिरोहोण्डा पैशन प्लस रंग नीला व काला न0 UP57E-6889 व दूसरी हिरोहोण्डा स्प्लेन्डर न0 UP57BL-1879 व रंग काला बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-नासिर खान पुत्र बसीर खान सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज कुशीनगर
2-मोईन खान पुत्र मंसूर खान सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर
3-लालू यादव पुत्र बब्बन यादव सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
4-सैफ अली उर्फ टिन्कू पुत्र मुहम्मद असगर सा0 हरिहरपुर वार्ड न0 3 तुलसीनगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर
5-महरुद्दीन पुत्र स्व0 अनवर अली सा0 परसौनी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
6-जैफ अली पुत्र कौशर अली उर्फ राजू सा0 हरिहरपुर वार्ड न0 3 तुलसीनगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर
7-अजय कुमार चौहान उर्फ भोला पुत्र कृष्णा चौहान उर्फ पाल चौहान सा0 हरिहरपुर वार्ड न0 2 यशोधरा नगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर
8-मुखिया यादव उर्फ प्रिन्स यादव पुत्र उमेश यादव सा0 गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज कुशीनगर व
9-चन्दन कुमार धोभी पुत्र राजकुमार धोबी सा0 हरिहरपुर वार्डन0 2 यशोधरानगर थाना तमकुहीराज कुशीनगर

बरामदगी का विवरणः- (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
1-कुल रुपया 66500 रूपये नगद
2-13 अदद मोबाइल फोन (अपराधिक डाटा सहित)
3-एक अदद लैप्टाप ASUS रंग स्लेटी
4-एक अदद प्रिंटर कैनान रंग काला
5-एक अदद कीबोर्ड फिंगर कम्पनी
6- 30 अदद फर्जी सिम (जिसमें 17 अदद यूज्ड व 13 अदद अनयूज्ड) भिन्न भिन्न कम्पनियों के
7-12 अदद कुट रचित मुहरे (सरकारी)
8- 08 अदद कुटरचित सरकारी दस्तावेज मय कुट रजित हस्ताक्षर मोहर युक्त
9-05अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न कम्पनियों के
10- एक अदद चार पहिया सूफ्टडिजायर न0 UP57BR-0158 व रंग सफेद
11- 02 अदद दोपहिया मो0सा0 जिसमें एक हिरोहोण्डा पैशन प्लस रंग नीला व काला न0 UP57E-6889 व दूसरी हिरोहोण्डा स्प्लेन्डर न0 UP57BL-1879 व रंग काला

अपराध का तरीका
कुशीनगर के हाइवे वाले क्षेत्र में गोरखपुर से बिहार जाने वाले हाइवे एनएच- 28 में ढाबों व पेट्रोल पम्पों पर लदे दूसरे प्रदेशों के भिन्न- भिन्न ट्रान्सपोर्टरों के ट्रको में अंकित उनके मालिकों के मो0 नम्बरों की फोटो अपनी मोबाइल में खिच कर तथा उन मालिकों से फर्जी मोबाइल नम्बरों से लदे मालों की डिलवर पार्टी बन कर मो0न0 से सम्पर्क कर तथा अपने को सरकारी जीएसटीकर अधिकारी बताकर जीएसटी कर माल के सम्बन्ध में अपूर्ण कागज का डर दिखा कर व कुट रचित सरकारी दस्तावेजों से अपने छल व धोखाधड़ी करते हुए धोखे से उनको विश्वास में लेकर भिन्न- भिन्न खातो में लाखों रुपया बसूलते है तथा गैंग के सारे सदस्य बाद में इसको बटवारा कर लेते है आनलाईन साइबर ठगी का यह फर्जी बाड़ा यह गैंग धड़ल्ले से अपराधिक कृत्यो को अंजाम दे रहा है । दिनांक 30.06.2024 को दिन में राजस्थान के रहने वाले एक ट्रान्सपोर्ट की माल लदी ट्रक के ड्राइवर के साथ इस गैंग द्वारा मिल कर तथा योजना बनाते हुए जयपुर के रहने वाले ट्रक मालिक व ड्राइवर के साथ आनलाईन साइबर ठगी की है जिससे मानसिक रुप से प्रताणित होकर उस ड्राइवर द्वारा थाना तमकुहीराज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस गैग में शातिर अपराधी भी शामिल है जिनका विस्तृत अपराधिक इतिहास भी है इस गैंग के पास चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन उक्त अपराध कारित करने के लिए हरदम मौजूद रहते है जिनको इस गैंग के सदस्य आपस में बदल- बदल कर उक्त चार पहिया व दो पहिया वाहनों में अदला -बदली कर उक्त अपराध को अंजाम देते है तथा ये लोग जिन मोबाइलों का उपयोग करते है । उसमें उक्त अपराध से सम्बन्धित हजारो ट्रको की फोटो व ट्रान्सपोर्ट सम्बन्धित कुटरचित दस्तावेज भी मौजूद है तथा ये लोग अपने पास कुट रचित मुहरें व सरकारी कुट रचित दस्तावेज भी रखते है तथा इस अपराधिक कृत को कारित करने के लिए इनके पास लैप्टाप व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण चार पहियां वाहन में मौजूद रहते है जिनका उपयोग ये लोग भिन्न- भिन्न जिलों के भिन्न भिन्न स्थानों पर करते है इनके पास भारी मात्रा में फर्जी सिम व एटीएम कार्ड भी मौजूद होते है तथा इस गैंग द्वारा भिन्न भिन्न बैंको मैं खाते खुलवा रखे है जिन खातो का उपयोग ये लोग फोन पे के माध्यम से टुकड़ो में ट्रक मालिको व ट्रक चालकों से फर्जीवाड़ा व कुटरचित दस्तावेजों को दिखा कर व सरकारी अधिकारी बन कर आनलाईन रुपये मगा लेते है तथा ये इतने शातिर है कि उक्त साइबर अपराध कारित करने की भनक किसी भी पीडित को नही होने देते है ये गैंग शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के कारण कोई भी ट्रान्सपोर्टर व ट्रक चालक इनके द्वारा फ्रांड किये जाने के बावजूद प्रशासन से शिकायत करने में डरता है।

1-अभियुक्त नासिर खान पुत्र बसीर खान का अपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0 248/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 420/2018 धारा 307/384/511 भादवि थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 231/2019 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना तरयासुजान
4-मु0अ0सं0 10/2016 धारा 21/28/20 एनडीपीएस एक्ट तरयासुजान कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 452/2020 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 420/467/468/471 भादवि थाना तरयासुजान
6-मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

2-अभियुक्त मुखिया यादव उर्फ प्रिन्स यादव का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 1198/2021 धारा 379/411 भादवि थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 308/21 धारा 143/188/341 भादवि थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

*3-अभियुक्त लालू यादव पुत्र बब्बन यादव का अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 557/018 धारा 147/323/341/427/452/504/506 भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
2-मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

4-अभियुक्त मोईन खान पुत्र मंसूर खान का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 14/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना तरयासुजान कुशीनगर
2-मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

5-अभियुक्त जैफ अली पुत्र कौशर अली उर्फ राजू का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 376/2019 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 325/22 धारा 379/411 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0स0-219/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी व 66सी व 66डी आईटी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2-अ0नि0 श्री मन मोहन मिश्र थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट प्रभारी जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 श्री अंकित कुमार शुक्ला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 श्री श्रीप्रकाश राय साइबर थाना जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0प्र0 अरसलान अहमद थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
7-उ0नि0प्र0 मृत्युन्जय सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 उमेश यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
9-हे0का0 नरेन्द्र यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
10-हे0का0 सन्तोष सिंह, स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11-हे0का0 रणजीत यादव , स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12-हे0का0 चन्द्र शेखर यादव , स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13-हे0का0 राहुल सिंह , स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
14-हे0का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम थाना जनपद कुशीनगर
15-हे0का0 विजय चौधरी साइबर क्राइम थाना जनपद कुशीनगर
16-का0 शिवानन्द सिहं , स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
17-का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
18-का0 रजनीकान्त थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
19-का0 प्रशान्त मिश्रा साइबर क्राइम थाना जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *