कुशीनगर जनपद के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के पास बीईओ के माध्यम से सिम का वितरण सोमवार की देर शाम तक कर दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर जनपद के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के पास बीईओ के माध्यम से सिम का वितरण सोमवार की देर शाम तक कर दिया गया है। 

मंगलवार से गतिरोध के बीच शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी शुरू होगी।

 बीईओ के माध्यम से शिक्षकों को एक्टिवेटेट सिम मुहैया कराया गया है।बेसिक शिक्षा परिषद से जनपद में 2464 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इन स्कूलों में 100 से अधिक छात्र संख्या तथा तीन शिक्षकों से अधिक वाले स्कूलों में दो-दो तथा अन्य में एक-एक टैबलेट को मिलाकर कुल 4152 टैबलेट का वितरण छह माह पूर्व हुआ है। इसके माध्यम से बेसिक विभाग द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी ली जायेगी। इससे अब शिक्षकों का कोई बहाना नहीं चलेगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इन टैबलेट में लगने वाले सिम कार्ड को लेकर जिले में प्रत्येक विद्यालय को कंपोजिट ग्रांट से सिम खरीदने के लिए बजट जारी किया है। इससे विद्यालयों का कामकाज ऑनलाइन होने के साथ पढ़ाई भी बेहतर हो सके। एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और एक वरिष्ठ शिक्षक को दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि स्कूलों के सभी काम ऑनलाइन हो सके। शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम का विवरण आदि इससे दर्ज होगा। बच्चों को पढ़ाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाएगा। शिक्षकों ने इसे ले लिया, लेकिन इसके संचालन को लेकर आनाकानी कर रहे है। वह इसके लिए इंटरनेट का खर्च समेत अन्य सुविधाएं मांग रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने 4152 टैबलेट के लिए सिम मुहैया कराने के लिए बीएसए के लागिंग से सिम को एक्टिवेटेड किया है। इसके बाद बीईओ के माध्यम से सोमवार की देर शाम तक शिक्षकों तक पहुंचा दिया गया है। शिक्षक को एक सिम पर₹200 खर्च करने का विभाग द्वारा आदेश जारी हुआ है। वहीं शिक्षक के स्थानांतरण के बाद विभाग दूसरे शिक्षक के आईडी पर सिम को पोर्ट कर दिया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को डिजिटल हाजिरी का निर्देश दिया है। मंगलवार से जिले के स्कूलों में डिजिटल हाजिरी शुरू होगी। वहीं इसके विरोध में शिक्षक संगठनों ने उतरकर विभाग व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।सभी बीईओ के माध्यम से देर शाम तक शिक्षकों तक एक्टिवेटेड सिम को पहुंचा दिया गया है। मंगलवार से शिक्षकों की हाजिरी डिजिटल माध्यम से ली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *