विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर के अमित नगर निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शासनादेश की अवज्ञा करते हुए जिलाविद्यालय निरीक्षक कुशीनगर 11 किमी की परिधि में रात्रि विश्राम नहीं करते.
श्री अमित ने उपरोक्त तथ्यों का परीक्षण कराकर विधि संगत कार्यवाही करने की मांग किए.
जिलाधकारी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में सुनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि जिलाविद्यालय निरीक्षक कुशीनगर शासनादेश की पूर्णतः अवज्ञा करते हुए जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में सुबह लगभग 11 बजे आते हैं व 5 बजे के पूर्व ही चले जाते हैं.
सुबह 11 बजे के पूर्व एवं सांय 5 बजे के बाद कभी भी जिला मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय से 11 किमी की परिधि में नहीं रहते हैं, गोरखपुर से ही आके करते है ड्यूटी.
जबकि सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए यह शासनादेश है कि वे बिना स्टेशन लिव लिए मुख्यालय से 11 किमी की परिधि से बाहर नहीं रह सकते हैं..
साहब का एक ड्राइवर है राम मूर्ति राय जो गंगा बक्श कनोडिया इंटर कालेज कप्तानगंज मे चपरासी के पद पर कार्यरत है.
इसके साथ साथ कई ऐसे स्कूल और है जिनकी बहुत जल्द खुलेगी पोल.
*ऐसी स्थिति में जिले की शिक्षा व्यवस्था के व्यापक हित में उक्त तथ्यों का व्यापक परीक्षण कराकर विधि संगत कार्यवाही किया जाना न्याय संगत है.