विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
दिनांक 17.07.2024 मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर यातायात व्यवस्था प्रबन्धन पडरौना में यातायात व्यवस्था हेतु रुट डायवर्जन दिनांक 17.07.2024 को समय प्रातः 05.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक किया गया
1-जुलूस के दृष्टिगत कस्बा पडरौना में बड़े कामर्शियल वाहनों हेतु नो इन्ट्री प्रातः 05.00 बजे से प्रभावी रहेगा।
2-नो इन्ट्री प्वाइन्ट रविन्द्रनगर चौराहा, बावली चौक, स्टेशन बाईपास, रेलवे स्टेशन मोड़ पर लागू रहेगा।
पडरौना यातायात व्यवस्था हेतु रुट डायवर्जन दिनांक 17.07.204 को समय 15.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक
3-रामकोला एवं खड्डा रोड की तरफ से आने वाले चार/दो पहिया वाहन बावली चौक से बडी नहर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4-खिरकिया रोड से आने वाले चार/दो पहिया वाहन अम्बे चौक, बेलवा चुंगी, स्टेशन तिराहा, कठकुईयां मोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5-दरबार रोड की तरफ से आने वाले चार/दो पहिया वाहन जटहां तिराहा अम्बे चौक, बेलवा चुंगी, स्टेशन तिराहा, कठकुईयां मोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6-नो एण्ट्री समय पूर्व की भाँति प्रभावी रहेगा। सायंकाल 20.00 बजे के बाद नो एन्ट्री समाप्त होने के उपरान्त रविन्द्रनगर की तरफ से रामकोला, खड्डा जाने वाले वाहन बडी नहर पडरौना से डायवर्ट होकर बावली चौक होते हुए गन्तव्य को जायेंगे। खिरकिया बांसी जाने वाले वाहन कठकुईय़ां से स्टेशन बाईपास, स्टेशन मोड अम्बे चौक होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। रामकोला, खड्डा से आने वाहन बावली से बडी नहर होते हुए गन्तवय को जायेंगे। खिरकिया बासीं से आने वाहन स्टेशन मोड से स्टेशन बाईपास, कठकुईयां, बडी नहर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कसया यातायात व्यवस्था हेतु रुट डायवर्जन दिनांक 17.07.2024 को समय 10.00 बजे से जुलूस समाप्ति तक
1-पडरौना की तरफ से आने वाले वाहन बैरिया कांटा से सपहा नहर, गोपालगढ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2-गोरखपुर, देवरिया रोड से कसया होते हुए पडरौना आने वाले वाहन गोपालगढ, सपहा नहर बैरिया कांटा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3-शहीद चौक से कोई भी वाहन गांधी की तरफ नहीं जायेगा।
4-विशुनपुरा कट से गांधी चौक की तरफ बडे कामर्शियल वाहन नही जायेंगे।
5-देवरिया ओवरब्रिज एवं गोला बाजार से कोई भी वाहन गांधी चौक की नही जायेगा।
6-सपहा रोड से कोई भी वाहन गांधी चौक की तरफ जायेगा।
*नोट-* कार्यक्रम के अनुसार आवश्यकता पडने पर डायवर्जन रुट/समय में परिवर्तन किया जायेगा।