शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण वितरण करने हेतु विकास खण्डवार आयोजित किया जाएगा चिन्हांकन शिविर
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया है कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, कान की मशीन, नेत्र हीन छड़ी व जिनके हाथ पैर कटे हो आदि) का वितरण किया जाना है, जिसके लिए ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने गत तीन वर्ष में उपकरण प्राप्त नहीं किये हो (विद्यार्थी की अवस्था में एक वर्ष) को उपकरण का लाभ देने के लिए चिन्हांकन का कार्य किया जायेगा
ब्लॉक बनकटा में 25 जुलाई, भाटपार रानी में 26, लार में 27 जुलाई, सलेमपुर में 29 जुलाई, भटनी में 30 जुलाई, भागलपुर में 31 जुलाई, बरहज में 01 अगस्त, भलुअनी में 02 अगस्त, रुद्रपुर में 03 अगस्त, गौरी बाजार में 05 अगस्त, बैतालपुर में 06 अगस्त, देसही देवरिया में 07 अगस्त, रामपुर कारखाना में 08 अगस्त, देवरिया सदर में 09 अगस्त, तरकुलवा में 12 अगस्त तथा ब्लॉक पथरदेवा में 13 अगस्त को चिन्हांकन शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक किया जाएगा।