विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पप्पू पांडेय ने मुसहरों के बच्चो को शिक्षा के प्रति जगाया अलख
कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा विकास खण्ड के विंदवलिया मुसहर टोली में रविवार को मुसहरो के बच्चो को और बुजुर्गों को भी साक्षर करने के लिए सम्पूर्ण रूप से शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सम्पूर्ण शैक्षणिक अभियान “हम पढ़ेंगे तभी बढ़ेंगे” के तहत मुसहरो के बच्चो और बुजुर्गों में कॉपी किताब पेंसिल बिस्कुट बांटा गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक समाज सेवी दीप नारायण अग्रवाल हैं । कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा के वरिष्ट नेता पप्पू पांडेय ने कहा कि मुसहर समाज को सरकार और समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुसहरों के बच्चो को पूर्ण रूप से शिक्षित होना बहुत जरूरी हैं। आज मुसहरो के विकास में अशिक्षा सबसे बड़ा बाधक हैं मुसहर समाज में अशिक्षित होना एक बीमारी के सामान हैं, आज अशिक्षा के कारण ही मुसहर समाज दलालो और बिचौलियों के बीच कठपुतली बना हुआ हैं, अगर सरकारी योजनाओं से लेके सरकारी नौकरियों तक मुसहरो की सम्पूर्ण सहभागीता शून्य के समान हैं और इनका प्रमुख कारण अशिक्षा ही हैं समाज और राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास में शिक्षा महत्पूर्ण भूमिका निभाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता हैं हम सभी मुसहर समाज के लोगो को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए और अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजने चाहिए। मुखमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुसहरों को स्वावलंबी बनना तथा शिक्षित करना उनके प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
अन्त में सभी मुसहरों को शिक्षा के प्रति शपथ दिलाते हुए उनको जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन विंदलिया के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज गोंड ने किया। इस अवसर पर जिरिया, किस्मावती, चंद्रमुखी, मीना मुसहर, राधेश्याम, सागर,राजू, बेनिया, उमा मुसहर, नारायण, संगीता मुसहर, रामचंद्रदिनेश आदि सैकड़ों मुसहर परिवार उपस्थित रहे।