सफल समाचार
अनुग्रह परासर
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कल पुराने बस अड्डा परिसर में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर परियोजना के प्रगति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि 17.69 करोड रुपए की लागत से पुराने बस अड्डा परिसर में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, एआरएम कार्यालय तथा बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनाने की परियोजना शासन से स्वीकृत है।
परियोजना का टेंडर प्रक्रियाधीन है। बस अड्डा परिसर में मौजद पुराने भवनों का मूल्यांकन कर लिया गया है। शीघ्र ही इनका ध्वस्तीकरण कर मलबे की नीलामी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। शहर में पार्किंग स्थल का न होना जाम की बड़ी वजह है। उन्होंने ईओ नगर पालिका को परियोजना के पूर्ण होने तक अस्थायी रूप से कहीं अन्यंत्र पार्किंग स्थल तलाशने का निर्देश दिया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम विपिन द्विवेदी, एआरएम रोडवेज मोहम्मद इरफान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।