भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के बैनर तले मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर की नारेबाजी 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के बैनर तले मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर की नारेबाजी 

4 माह से मजदूरी न मिलने पर भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं मजदूर

 वेतन निस्तारण ससमय नहीं हुआ तो बच्चों का नाम स्कूल से कटाने को होंगे मजबूर – भारतीय संविदा श्रमिक संगठन 

ओबरा सोनभद्र ।भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के अध्यक्ष नवाज खान व महामंत्री नागेन्द्र चौहान व सैकड़ो की संख्या में मौजूद मजदूरों ने चार माह से वेतन न मिलने को लेकर ओबरा सी पावर प्लांट परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि ओबरा सी परियोजना में दूसान कम्पनी के उप संविदाकारों / कम्पनीयों द्वारा श्रमिकों को चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, बकाया मजदूरी के सन्दर्भ में ओबरा तापीय परियोजना एवं दूसान कम्पनी को लिखित शिकायत करने के पश्चात भी कम्पनी द्वारा श्रमिकों के बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, जिसे लेकर श्रमिकों में भारी आक्रोश है।श्रमिकों से मजदूरी करा लेने के बाद दूसान कम्पनी उन श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान कराने में विफल रहती है, श्रमिकों को अपने बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए गेट-जाम धरना प्रदर्शन आदि करना पड़ता है जिसके कारण परियोजना निर्माण कार्य लंबित होता जा रहा है, जो चिंताजनक है।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मौजूद मजदूरों ने कहा कि उनके चार माह से वेतन समस्या का समाधान ससमय नहीं होने के कारण परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं व बच्चों की स्कूल फीस कर्ज मांग कर जमा की जा रही है अगर ससमय मजदूरी का निस्तारण नहीं किया जाता है तो बच्चों का नाम स्कूल से हमें कटवाने को मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही मजदूरों ने आरोप लगाया की कंपनियों द्वारा हड़ताल के दौरान धमकी दी जाती है कि अगर आप हड़ताल करते हैं तो आपको काम से निकाल दिया जाएगा। जिसके कारण हम अपने भविष्य व परिवार के जीवन यापन को लेकर चिंतित रहते हैं।इस दौरान अंसार अहमद, अनुराग पांडे, हिमांशु जैन, संजय सोनी, हैदर अली, मंटू,विश्राम प्रसाद व अन्य मजदूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *