विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा पीकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 35 पेटी अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये) के साथ एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण के रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2024 को सालिकपुर बैरियर के पास से थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा एक पिकप वाहन BR 29 N 9786 से तस्करी कर ले जायी जा रही 35 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न ब्राण्ड की (कीमत लगभग दो लाख रुपये) की बरामदगी करते हुए मौके से एक अभियुक्त राजू चौधरी पुत्र उमेश चौधरी साकिन मनवा परसी थाना शिकारपुर जिला बेतिया बिहार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका
अभियुक्त ने पुछताछ में बताया कि यह शराब हम पीकप में रखकर ऊपर से सब्जीयों क खाली कार्टून लगा दिये थे जिससे को कोई जान न पाये कि पीकप में शराब रखी गई है। ये शराब बिहार ले जायी जा रही थी।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-270/24 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त
राजू चौधरी पुत्र उमेश चौधरी साकिन मनवा परसी थाना शिकारपुर जिला बेतिया बिहार
बरामदगी-(कुल बरामदगी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये/
1-एक अदद पिकप वाहन सफेद रंग की (BR 29 N 9786) (कीमत लगभग 08 लाख रुपये/-)
2-16 पेटी आफिसर्स च्वाइस ,
3-17 पेटी 8 पी0एम0 अंग्रेजी शराब
4- 2 पेटी बैग पाईपर अंग्रेजी शराब (कुल शराब की कीमत लगभग 02 लाख रूपये/-)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 अजय कुमार यादव (चौकी प्रभारी सालिकपुर खड्डा)
3-हे0का0 दीपू कुंवर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4-का0 शशिकेश गोस्वामी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर महोदय द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पूरी पुलिस टीम को 10,000/- रु0 का पुरस्कार दिया गया है।