सफल समाचार गणेश कुमार
प्रथम अध्यक्ष बद्रीनारायणजी के नाम से कराया जाए उद्यान का निर्माण
-5 अक्टूबर 1928 को नोटिफाइड एरिया रॉबर्ट्सगंज के प्रथम अध्यक्ष बने थे बद्री नारायण केसरवानी।
-20 वर्षों तक रहा इनका कार्यकाल।
– नहीं निर्मित है प्रथम अध्यक्ष के नाम से कोई स्मारक, उद्यान, द्वार।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में प्रस्तावित रॉबर्ट्सगंज बस स्टैंड का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलराम दास के नाम पर नहीं हो पाया
सोनभद्र-अगस्त क्रांति के अवसर पर इतिहासकार एवं विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह से भेंट कर केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित, स्वरचित कृति भारतीय संस्कृति में सूर्योपासना एवं जनपद सोनभद्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची एवं जनहित में प्रस्ताव दिया।इस प्रस्ताव में उन्होंने यह मांग किया किआजादी के 7 दशक से अधिक समय व्यतीत होने के पश्चात रॉबर्ट्सगंज नोटिफाइड एरिया के प्रथम अध्यक्ष बद्रीनारायण केसरवानी जिनका कार्यकाल 20 वर्षों तक रहा। इनके नाम पर आज तक कोई भी भी स्मारक, द्वार, उद्यान आदि का निर्माण नहीं कराया गया है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रस्तावित प्रख्यात क्रांतिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी, बलराम दास केसरवानी का नाम जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के बस स्टैंड पर अंकित नहीं हो पाया है।श्री केसरवानी ने प्रस्ताव के माध्यम से यह मांग किया कि प्रथम नोटिफाइड एरिया अध्यक्ष बद्री नारायण जी के नाम पर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत एक उद्यान का निर्माण कराया जाए एवं इसमें सोनभद्र जनपद के सेनानियों के नाम, घटना आदि का विवरण गौरव स्तंभ पर अंकित कराया जाए। ताकि स्थानीय नागरिकों सहित सोनभद्र जनपद में आने वाले पर्यटक, विद्यार्थी, शोधार्थी प्रेरणा प्राप्त कर सके।