प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर निरस्त पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल बताकर युवती से ठगी
पटहेरवा। क्षेत्र के जवार गांव की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा देने वाली युवती ठगी का शिकार हो गई। उससे दो बार में मोबाइल से 25 हजार की ठगी कर ली गई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जवार गांव की पूजा शुक्ला ने पटहेरवा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में आवेदन कर परीक्षा दी थी जो कैंसिल हो गई थी। वहीं यह परीक्षा अब अगस्त 2024 में होने वाली है।पूजा ने बताया है कि 6 अगस्त की दोपहर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया की आप जो परीक्षा दी थीं उसमें सलेक्शन हो गया है। फोन करने वाले के बहकावे में आकर उसने आधार कार्ड, दसवीं व 12 वीं की मार्कशीट के साथ ही फोटो भेज दी।
कुछ देर बाद ही दूसरे नंबर से फोन आया जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 3000 रुपये की मांग की गई। फोन करने वाला अपने को पटहेरवा थाने मेंं पोस्टेड बताया। उसकी बातों में आकर उसने 3000 रुपए भेज दिया। 7 अगस्त की सुबह 10 बजे फिर फोन आया इसके साथ ही स्कैनर भी आया जिसपर 22 हजार रुपए और भेज दी। इसके बाद फोन करने वाला रजिस्ट्रेशन फिक्स करने के नाम 3000 रुपए भेजने की बात कही। शक होने पर उसने फोन अपने पिता को देते हुए बात कराया तो फोन करने वाला गाली-गलौज करते हुए कहा कि न नौकरी मिलेगी न पैसा वापस होगा। यह सुन युवती पटहेरवा थाने पहुंची और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है