न्याय को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते उत्तर प्रदेश पूर्व राज्य सीमेंट निगम के कर्मचारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

 

न्याय को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते उत्तर प्रदेश पूर्व राज्य सीमेंट निगम के कर्मचारी 

पूर्व सीमेंट निगम कर्मचारियों को मिले न्याय- हरदेवनारायण तिवारी (जिला अध्यक्ष इंटक सोनभद्र)

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश पूर्व राज्य सीमेंट निगम डाला ,चुर्क ,चुनार के कर्मचारी दिनांक 8.12.1999 को बिना कोई सूचना बिना कोई नोटिस फाइनल हिसाब किये फैक्ट्री से बाहर कर दिए गए।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने सरकार से पूर्व सीमेंट निगम डाला चुर्क चुनार फैक्ट्री बंद होने के पश्चात उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार सेवायोजन वेतन एवं पेंशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।आज तक यह कर्मचारी दर-दर की ठोकरे ,आर्थिक तंगी का दंश झेलने को मजबूर है।अपने जीवन व पारिवारिक तंगी को लेकर कर्मचारी आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से गुहार लगाई है।हरदेवनारायण तिवारी ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार लगभग 1100 कर्मचारियों को पेंशन वेतन सेवायोजन सरकार द्वारा दिया जा चुका है इन्ही कर्मचारियों के साथ काम करने वाले लगभग ढाई हजार कर्मचारी को आज तक सरकार द्वारा कोई सहायता न देकर सरकार ऐसे निरीह कर्मचारियों के विरोध में न्यायालय में खड़ा है। कर्मचारियों को न्यायालय से निर्णय मिल पाना बहुत कठिन हो गया है आर्थिक परेशानियों के कारण जो माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में याचिका लंबित है उसकी पैरवी भी करने की स्थिति में कर्मचारी नहीं है ऐसी स्थिति में सरकार अपना सहयोगात्मक रूख अपना कर समस्या के निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। पूर्व सीमेंट निगम के कर्मचारी नेता केदारनाथ ,शमीम अख्तर खां, स्वतंत्रता श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञापन जो दिया जा रहा है उसमें मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया है कि सरकार इस समस्या के निस्तारण हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर पूर्व सीमेंट निगम कर्मचारियों द्वारा जो याचिका माननीय उच्च न्यायालय में दायर किया गया है सभी याचीकरणों के साथ वार्ता कर समस्या का निस्तारण सभी कर्मचारियों का किया जाए । ज्ञापन देने वालों में केदारनाथ, शमीम अख्तर खां, स्वतंत्र श्रीवास्तव, रामनिवास भारती सजावल पाठक दुखी माता प्रसाद परमेश्वर श्याम सुंदर विश्वकर्मा इब्राहिम राधेश्याम राजेश देव पांडे आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *