पीएमश्री पल्हारी में धुमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

पीएमश्री पल्हारी में धुमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

(स्वतंत्रता ही वह साधन है जिसके द्वारा सर्वोत्तम अवसरों का सृजन होता है। — डॉ बृजेश महादेव)

(बैंड बाजे के साथ निकली गई प्रभातफेरी, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक दर्जन अभिभावक रत्न सम्मान) 

सोनभद्र।पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर अटहत्रहवां स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुदामा प्रसाद चेरो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रविन्द्र पटेल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कलर पार्टी के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। इसके वाद हरियाली आंदोलन के संयोजक डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि स्वतंत्रता ही वह साधन है जिसके द्वारा नए विचार, रचनात्मक कला, नित नए उत्पादन, जीवन की गुणवत्ता और विकास के सर्वोत्तम रास्तों का विकास होता है। यानी स्वतंत्रता व्यक्ति के लिए सर्वोत्तम अवसर सृजन करता है। समारोह में शहीदों के नाम शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सब का मन मोह लिया और प्रतिभागी बच्चों ने खुब वाहवाही बटोरी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लेखन प्रतियोगिता में प्राथमिक से अभिमन्यु, आदर्श, संतोषी एवं जूनियर से किशन, राम अशीष, हीरावती को व चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक से संतोषी, अभिमन्यु, आदर्श तथा जूनियर से हीरावती, किशन, मनोरमा को एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्राथमिक से अभिमन्यु, अजित, संतोषी, राधा व जूनियर से गायत्री, ममता, किशन, सीमा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही नियमित स्कूल आने वाले निपुण बच्चों में नीतू, रोशनी, संदीप, अभिमन्यु, संतोषी, अजीत, हीरावती व संदीप को सम्मानित किया गया।साथ ही शिक्षा के प्रति समर्पित अभिभावक सर्वश्री कुंवर प्रसाद चेरो, छोटेलाल चेरो, विनोद कमरो, शिव प्रसाद नेताम, जागेश्वर कमरों, गुलाब प्रसाद मरकाम, शिव मंगल चेरो, गणेश प्रसाद गोंद, सुनिता प्रजापति, भगत सिंह व धर्मदेव सिंह निवासीद्वय पल्हारी को 2024 का अभिभावक रत्न सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक एवं डॉ बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रदीप कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, दीपक कुमार मौर्य, रमेश कुमार, शिव शंकर, उर्मिला देवी ने अपने विचार व्यक्त किए। रसोइया अवतारी, रजवंती, मनीषा, सीता व दुर्गावती को भी वस्त्र से सम्मानित किया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *