विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
वर्षो की पीड़ा पुलिस अधीक्षक को लगने लगा और अपराधी को जेल भेज दिया
कुशीनगर । कोलकाता के रहने वाली, ब्राह्मण परिवार की अनाथ पुत्री, सिधुआ बाजार पडरौना में अकेली किराये की मकान में रहती है, वही का रहने वाला एक मुस्लिम युवक हिन्दू बनकर अपने जाल में ब्राह्मण युवती को अपने जाल के जंजाल में फंसा लिया |
मजहब बदलकर शादी का झासा देकर दो वर्षों से युवती के साथ मुह काला करने वाला नईम आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए नईम को सलाखों के पीछे भेज दिया है ।लंबे समय से फरार चल रहे इस अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। मामला जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ बाजार पडरौना का है |
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक अनाथ सीधी साधी युवती अपना पेट पालने के लिए वर्ष 2019 में काम की तलाश करते हुए कुशीनगर आयी थी। पढ़ी-लिखी न होने के कारण युवती यहां एक आर्केस्ट्रा में डान्स कर अपना जीविकोपार्जन करने लगी। इसी दरम्यान वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात सिधुआ निवासी मुस्लिम युवक नईम पुत्र आलमगीर से हुई जिसने अपना मजहब बदलकर पहले तो युवती को अपने प्यार के झांसे में लिया। इसके बाद युवती से शादी का वादा करके उसके साथ मुंह काला करने लगा।
चूंकि इस दुनिया में युवती का कोई अपना नहीं है तो उसे भी धोखेबाज नईम का प्यार सच्चा लगने लगा लेकिन कुछ दिनों के बाद जब युवती ने नईम से शादी करने की बात कही तो वह शादी करने से आनाकानी करने लगा। फिर क्या अपना सब कूछ लुटा चुकी युवती नईम पर शादी का दबाव बनाने लगी। इसके बाद नईम ने युवती को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर विदेश जाकर खूब सारा पैसा कमाकर साला मै तो साहब बन गया |
आने के बाद शादी करने का वादा किया। युवती नईम के फरेब में आकर उसकी बातो पर यकीन करते हुए शांत हो गयी। इस दौरान विदेश जाने के लिए नईम ने युवती से डेढ़ लाख रुपये भी लिए। विदेश पहुचने के बाद धोखेबाज नईम मोबाइल के जरिए युवती से शादी करने से साफ मना कर दिया और दबाव बनाने पर अपने परिजनों द्वारा युवती को जान से मरवाने की धमकी देने लगा। थक हार कर युवती ने सिधुआ पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी, तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने 24 अप्रैल-2023 को युवक के परिजनों तथा युवती को चौकी पर बुलाकर एक सुलहनामा लिखवाया कि विदेश से आने के बाद नईम उस युवती से विवाह करेगा और पत्नी के रूप मे उसे अपने घर मे रखेगा।
बताया जाता है कि विदेश से आने के बाद नईम फिर शादी का झासा देकर दो महीने तक युवती के साथ मुह काला करता रहा जब युवती ने चौकी मे हुए सुलहनामे के तहत परिजनो पर शादी का दबाव बनाया तो नईम के परिजनो ने नईम को कहीं बाहर भेज दिया और युवती पर धोखेबाज नईम के भगाने का आरोप मढने लगे। इतना ही नही परिजनो ने शादी के लिए दबाव बनाने पर युवती को जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडिता विगत दो वर्षों से न्यास की आस में धोखेबाज नईम को सजा दिलवाने के लिए अधिकारियों के चौखट पर माथा टेकती रही।
वह महिला थाना से लगायत, कोतवाली पडरौना, पुलिस अधीक्षक और राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नईम पुत्र आलमगीर के विरुद्ध मुकदमा संख्या – 435/2024 में आईपीसी की धारा 376 (1), 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नईम की तलाश मे जुट गई लेकिन उस समय कोतवाली पुलिस को कोई सफलता नही मिली। इधर जब नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कार्यभार संभालने के बाद फरार व वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया तो कोतवाली पुलिस हरकत में आ गयी। नतीजतन सोमवार को पुलिस ने सिधुआ निवासी नईम पुत्र आलमगीर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यहा बता दे कि आरोपी नईम की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी सन्तोष कुमार मिश्र ने 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।